बीजेपी में टिकट के दावेदारों की बढ़ी धड़कने,उम्मीदवारों की लिष्ट जारी होने का बस कुछ और घण्टों का इंतजार
देहरादून। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कल बीजेपी पार्लिमेंट बोर्ड की बैठक दिल्ली में होगी । जिसमें उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के प्रत्याशियों के नाम पर फाइनल मुहर भी लग जाएगी। बीजेपी पार्लिमेंट बोर्ड की बैठक के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचने वाले हैं,क्योंकि बीजेपी पार्लिमेंट बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि कल बीजेपी पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक के बाद किसी भी समय या फिर बृहस्पतिवार के दिन बीजेपी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है। बीजेपी पार्लिमेंट बोर्ड की बैठक से पहले दो से तीन बैठक है और प्रत्याशियों के चयन और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होनी है।
उम्मीदवारों की धड़कने तेज
बीजेपी पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक पर भाजपा से टिकट की मांग कर रहे दावेदारों की नजरें टिकी हुई है,टिकट मिलने की आस लगाए हुए उम्मीदवारों की धड़कन ए आप तेज हो गई है क्योंकि कुछ ही घंटों के इंतजार के बाद भाजपा की पहली सूची उम्मीदवारों को लेकर जारी हो जाएगी। ऐसे में भाजपा कि उन विधायकों की धड़कन भी बढ़ी हुई है जिनको अपने टिकट की आशंका है। वही उन चेहरों को भी बैठक से बड़ी उम्मीदें हैं जिन्हें टिकट मिलने की उम्मीद है।