उत्तराखंड से बड़ी खबर

तीरथ कैबिनेट ने जनता को दी राहत,बरसात के मौसम में चीनी की मिठास का दिया उपहार,विधायकों की टेंशन को किया खत्म

देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में हुए जिसमें 12 बिंदुओं पर मुहर लगी,लेकिन कैबिटेन ने विधायकों को आ रही अचड़च को भी आज हुई कैबिनेट बैठक में दूर किया है। जिसके तहत अब विधायकों को विधायक निधि से एक ही काम कराने के लिए 25 लाख रूपए की बाध्यता को खत्म किया गया है। ऐसा सरकार ने इस लिए किया है। क्योंकि सरकार के द्धारा विधायकों कोविड महामारी में स्वास्थ्य सुविधाकों एक कोराड़ रूपये तक खर्च करने की छूट दी गई थी,लेकिन इसमे तकनीकी उड़चन ये आ रही थी कि कई विधायक एक करोड़ रूपए एक ही जगह अगर खर्चा करना चा रहें होंगे तो वह एक काम के लिए 25 लाख की बाध्यता को लेकर उसको नहीं कर पा रहें थे,लेकिन सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए उन विधायकों को राहत दी है,जो इस कोविड महामारी में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्थ करने के लिए अपने क्षेत्रा में 25 लाख से ज्यादा काम एक ही जगर पर करना चाहते है।

राशन कार्ड धारकों को चीनी की मिठ्सा को तौहफा

वहीं तीरथ कैबिनेट ने प्रदेश में राष्टीय और राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 3 महीने तक प्रति राशन कार्ड 2 किलो चीनी देने के फैसले पर मुहर लगा दी है। जिसके तहत जून,जुलाई और अगस्त में राशन के साथ कार्ड धारकों को 25 रूपऐ के हिसाद से प्रति कार्ड दो किलो चीनी देने पर भी मुहर लगा दी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!