Apnu Uttarakhand

तीरथ कैबिनेट के मंत्रियों ली शपथ,8 कैबिनेट तो 3 बने राज्यमंत्री,शपथ ग्रहण के क्या रहा खास पढ़िए पूरी खबर

देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर जी हां तीरथ कैबिनेट मंत्रिमंडल ने राजभवन में शपथ ले ली। 8 कैबिनेट मंत्रियों तो 3 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री के रूप में टीम तीरथ का हिस्सा बने हैं। तीरथ की टीम में त्रिवेंद्र कैबिनेट में मंत्री रहे सभी चेहरों को जगह मिली है। केवल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने की वजह से मदन कौशिक को कैबिनेट में जगह नहीं दी गई। बात अगर शपथ लेने को लेकर करें तो सतपाल महाराज ने कैबिनेट मंत्री के रूप में सबसे पहले शपथ ली तो दूसरे नंबर पर बंशीधर भगत तीसरे नंबर पर हरक सिंह रावत चौथे नंबर पर बिशन सिंह चुफाल पांचवे नंबर पर यशपाल आर्य 6 वे नंबर पर अरविंद पांडेय सातवें नंबर पर सुबोध उनियाल और आठवें नंबर पर कैबिनेट मंत्री के तौर पर गणेश जोशी ने शपथ ली । तो वही राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की बात करें तो धन सिंह रावत, रेखा आर्य और यतिस्वरानंद ने शपथ ली। शपथ की खास बात यह रही कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने जहां संस्कृत में शपथ ली, तो वही गणेश जोशी ने शपथ लेने के बाद सीएम तीरथ को सैल्यूट मार कर कैबिनेट में शामिल करने को लेकर आभार व्यक्त किया। तो वही स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री रेखा आर्य ने अपनी संस्कृति झलक दिखाते हुए कुमाऊनी परिधान की वेशभूषा में शपथ ली।

Exit mobile version