तीरथ सरकार बनी सहारा,3 हजार रुपये की मिलेगी आर्थिक मदद,आदेश हुआ जारी
देहरादून। उत्तराखंड की तीरथ सरकार ने कोविड काल में ऐसे बच्चों को सहारा देने के लिए योजना शुरू की जिन्होने अपना सहारा कोविड महामारी में खो दिया है। तीरथ कैबिनेट ने ऐसे बच्चों के लिए सीएम वात्सल्य योजना को हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद शासन ने इसके आदेश भी जारी कर दिए है। आदेश के तहत कोविड महामारी में माता – पिता खाने या पहले से माता – पिता न होने पर परवरिश कर रहे सदस्य की मौत होने पर भी योजना का लाभ दिए जाने की बात कही है। योजना के तहत 21 वर्ष की आयु तक ऐसे बच्चों को प्रतिमाह 3 हजार रूपए आर्थिक साहयता मिलती रहेगी। योजना का लाभ 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 तक कि लिए रखा गया है। खास बात ये है कि योजना के तहत उन बच्चों को भी इसका लाभ मिलेगा जिनके माता पिता का निधन कोविड के साथ अन्य बिमारी से हो गया है। बताया जा रहा है कि सरकार के द्धारा ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कई ऐसे बच्चों के माता – पिता जिनके कोविड टेस्ट नहीं हुए उनका भी निधन इस दौरान हुआ है,उनके बच्चों को भी इसका लाभ। महिला एंव बाल विकास विभाग के सचिव हरिश चंद सेमवाल का कहना है कि योजना को शुरू होने के लिए ओदश जारी हो गए है। अब जिन बच्चों को इसका लाभा मिलेगा,उनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी,ताकि योजना का लाभा बच्चों को दिया जाए सके। वहीं महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या ने योजना के आदेश जारी होने के बाद शोषल मीडिया पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का अभार व्यक्त करते हुए कहा है कि योजना लागू करने के लिए वह मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करती है।