Apnu Uttarakhand

तीरथ की बीसी खंडूरी ने जमकर की तारीफ,तो तीरथ बोले जरनल से बहुत कुछ सीखा,अधिकारियों पर अंकुश को लेकर भी दिया बड़ा बयान

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने से जहां तीरथ सिंह रावत के परिवार गांव और यहां तक की भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिल रही है। वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी का परिवार भी तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनाएं जाने से बेहद खुश है। बीसी खंडूरी के सबसे खास लागों में तीरथ सिंह रावत एक नाम है। यहीं वजह है कि तीरथ सिंह रावत के सीएम बनने से खंडूरी परिवार बेहद खुश है। खुद पूर्व सीएम बीसी खंडूरी और उनकी पत्नी अरूणा खंडूरी ने कहा है कि तीरथ के सीएम बनने से उनहे बेहद खुशी हुई है। बीसी खंडूरी ने तीरथ सिंह को मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी है। बीसी खंडूरी का कहना है कि तीरथ की पृष्ठ भूमि समर्तित कार्यकर्ता की रही है,तीरथ सिंह रावत ने बहुत संघर्ष किया है। तीरथ की सबसे खास आदत ये है कि वह स्वार्थवादी नहीं है। तीरथ सिंह प्रदेश में बेहतर काम करेंगे। ऐसे उन्हे पूरी उम्मीद है। पूर्व सीएम खंडूरी का कहना है कि जैसे ही तीरथ के नाम का ऐलान मुख्यमंत्री के लिए हुआ उन्हे बेहद खुशी हुई। तीरथ एक अच्छा कार्यकर्ता रहा है इसलिए मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे है। हाईकामन ने बढ़िया फैसला लिया है जिसका फादया पार्टी को होगा। प्रदेश में बेहतर काम हो रहा है। पीएम बढ़िया काम कर रहे है। जिसका फायदा पार्टी होगा और तीरथ के नेतृत्व में 2022 में भाजपा की सरकार बनेगी। तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर बीसी खंडूरी की पत्नी अरूणा खंडूरी ने भी तीरथ को बधाई दी है। अरूणा खंडूरी का कहना है कि उनके मन में कई बार आता था कि तीरथ को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। लेकिन आज उनकी मन की बात पूरी हो गई है।

पिता तुल्य है है जरनल साहब

वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि बीसी खंडूरी उनके लिए पिता तुल्य है,जिनसे उन्होने बहुत कुछ सीखा है। वहीं जब मीडिया ने बीसी खंडरी के सामने ही मुख्यमंत्री से पूछा की उत्तराखंड में अधिकारियों की लापरवाही का मुदा हमेशा सुर्खियों में रहता है। लेकिन बीसी खंडूरी का शासन काल जब भी याद किया जाता है तो अधिकारियों पर लगाम के लिया याद किया जाता है। जिस पर तीरथ रावत के जवाब देने से पहले बीसी खूडरी ने मजाकिए अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि उनके समय में अधिकारियों पर ही नहीं सब पर लगाम रहती थी,और उन पर अपने घर में लगाम रहती थी। खंडूरी के जवाब देने के बाद सीएम तीरथ ने जवाब देते हुए कहा कि उनहोने बीसी खंडूरी से बहुत कुछ सीखा जो आगे उनके काम आएंगा। 

Exit mobile version