Apnu Uttarakhand

शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए शिक्षा मंत्री ने भेजा पत्र,शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए भेजना पड़ा पत्र

देहरादून। उत्तराखंड में खाली शिक्षकों के पदों के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा एलटी और प्रवक्ता पद के लिए जो अधियाचन भेजा गया है,और उसके तहत एलटी के लिए उत्तराखंड सेवा अधिनस्थ चयन आयोग और प्रवक्ता के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षाएं कराई जानी है। जिसको लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने एलटी परीक्षा जल्द कराए जाने के लिए उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग को पत्र भेजा है और कहा है कि शिक्षकों की कमी को देखते हुए और बच्चों के भविष्य को देखते हुए जल्द ही एलटी की लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाए ताकि जल्द 1400 से ज्यादा शिक्षकों के पदों पर जो विज्ञप्ति जारी हुई है उससे शिक्षा विभाग को जल्द शिक्षक मिल सके, वही 500 से ज्यादा पदों लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रवक्ता पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है शिक्षा मंत्री ने लोक सेवा आयोग से भी जल्द प्रवक्ता के पदों पर जारी विज्ञप्ति के तहत भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरी करने की बात कही है।

Exit mobile version