डीजल के बढ़ते दामों से निजात पाने के लिए रोड़वेज ने ढूंढा नायब तरीका,डीजल की तुलना में बस दौड़ाने का आधा आएगा खर्चा
देहरादून । पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से जहां आम जनता परेशान नजर आ रही है वही डीजल के बढ़ते दामों से उत्तराखंड परिवहन निगम भी चिंतित नजर आ रहा है। लेकिन परिवहन निगम ने इस चिंता को दूर करने के लिए अब अपने बसों को सीएनजी में तब्दील करने का निर्णय लिया है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि परिवहन निगम की वर्तमान समय में करीब 12 बसे सीएनजी से संचालित हो रही है। लेकिन अब 400 बसों को सीएनजी में तब्दील करने की तैयारी चल रही है । देहरादून हरिद्वार में परिवहन निगम दो सीएनजी पंप जल्दी लगाने जा रहे हैं। जो अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। वही दीपक जैन का कहना है कि यदि तुलनात्मक रूप से देखें तो डीजल के आधे दामों पर सीएनजी मिल रही है। जिससे निगम को भी काफी फायदा होने की उम्मीद है क्योंकि अभी तक दिल्ली यदि कोई बस जा रही है तो 8000 रुपये का डीजल खर्च होता है लेकिन सी एन जी से यही खर्चा 4000 रुपये तक आता है।