शिक्षा विभाग से आज की बड़ी खबर,शिक्षा मंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश,जल्द हो खाली पदों पर विज्ञप्ति जारी
देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सचिवालय में आज शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली जिसमें शिक्षा सचिव, निदेशक और विभागीय अधिकारियों मौजूद रहे। बैठक मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने प्रदेश में खुलने जा रहे अटल उत्कृष्ट विद्यालयों, आदर्श विद्यालयों, राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों के संचालन, व्यवस्थाओं तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर वार्ता की। साथ ही संपूर्ण प्रदेश के आदर्श विद्यालयों एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में अध्यापकों की कमी की पूर्ति शीघ्र करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है,यानी जो कमी शिक्षकों की राजीव गांधी नवोदय विद्यालय,आदर्श विधालयो में बनी हुई है उसको डोर करने के निर्देश दिए है। वहीं मंत्री ने डीएलएड प्रशिक्षु के एक शिष्टमंडल से मुलाकात कर वार्ता की। उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही विभागीय अधिकारियों को सम्बंधित न्यायिक परामर्श लेकर शीघ्र ही प्राथमिक भर्ती करने के निर्देश दिए।