उत्तराखंड शिक्षा विभाग से आज की बड़ी खबर,10 वीं 12 वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के नंबर देने के फार्मूले पर लगी मुहर
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है,शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज शिक्षा विभाग की बैठक ली, जिसमें 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के मूल्यांकन पर फैसला लिया गया है,आपको बता दें कि कोविड-19 के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस वर्ष स्थगित की गई थी,लेकिन अब किस तरीके से 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को अंक दिए जाएंगे इस पर फैसला ले लिया गया है। दसवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को 75% अंक कक्षा 9 के परीक्षा परिणाम के आधार पर तो वहीं 25% अंक कक्षा 10 में मासिक परीक्षा या प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे, वही 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को 10वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर 50% अंक तो कक्षा ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम पर 40% और 12वीं के मासिक परीक्षाओं और प्री बोर्ड के आधार पर 10% अंक दिए जाएंगे। वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बोर्ड परीक्षार्थियों का मूल्यांकन कर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने के भी निर्देश दिए हैं।