Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर, दो लाख कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए,त्रिवेंद्र सरकार के सामने अग्नि परीक्षा की घड़ी

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर खबर सामने आ रही है जी हाँ उत्तराखंड के सामान्य ओबीसी वर्ग के लगभग 2 लाख कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है,प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर गए, जनरल ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि सरकार ने उनकी मांग को नजरअंदाज किया है जिसके बाद उन्होंने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है । हड़ताल में बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं में लगी शिक्षकों को शामिल न होने की छूट दी गयी है साथ ही 5 मार्च तक बिजली और जलसंस्थान और जलनिगम के कर्मचारियों हड़ताल में शामिल न होने की छूट भी गयी है,5 मार्च से प्रदेश में बिजली और पानी की आपूर्ति भी ठप कर दी जाएगी। प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग उत्तराखंड में जहां जोर पकड़ चुकी है वही देश भर के राज्यो में उत्तराखंड से उठी मांग तेजी से फैल चुकी है, आज देश भर के कई राज्यों में कर्मचारी संगठन प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे वही राजधानी देहरादून में भी परेड ग्राउंड में कर्मचारी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

त्रिवेंद्र सरकार की अग्नि परीक्षा

 उत्तराखंड के जनरल ओबीसी कर्मचारी जहां हड़ताल पर चले गए हैं,वहीं त्रिवेंद्र सरकार के लिए यह अग्निपरीक्षा भी है, क्योंकि त्रिवेंद्र सरकार आने के बाद पहली बार कर्मचारी इतना बड़ा आंदोलन कर रहे हैं, और पहली बार कोई कर्मचारी संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गया है सरकार के सामने दोहरी मुसीबत है एक तरफ जहां सरकार sc-st कर्मचारियों की नाराजगी को जनरल ओबीसी कर्मचारियों की मांग मांग कर मोल नहीं लेना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ प्रमोशन में आरक्षण देने से सरकार जनरल ओबीसी मोर्चा से बैर लेने के मोड में भी नहीं होगी, ऐसे में देखना ये होगा कि जब कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं सरकार कैसे बीच का रास्ता निकालती है और आरक्षण की आँच की अग्नि परीक्षा में कैसे पास हो पाती है।

Exit mobile version