Apnu Uttarakhand

कल हो सकता उत्तराखंड बोर्ड की बची हुई परीक्षा की तिथियों का ऐलान,रामनगर बोर्ड के साथ शिक्षा सचिव करेंगे बैठक

देहरादून ।  उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कल विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर सकता है जी हां कल विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड के साथ उत्तराखंड शासन की बैठक तय की गई है, जिसमें शिक्षा सचिव भी मौजूद रहेंगे शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि शनिवार को होने वाली बैठक में परीक्षा की तिथियों को लेकर मंथन किया जाएगा। शिक्षा सचिव का कहना है कि शिक्षा विभाग का जो प्रस्ताव परीक्षाओं को कराने को लेकर तैयार किया गया है, वह मुख्य सचिव के साथ मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी लाया जाएगा । मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही परीक्षाओं को कराने को लेकर निर्णय लिया जाएगा । रामनगर बोर्ड के साथ बैठक में विस्तार से इस पर चर्चा भी की जाएगी । वहीं दूसरी तरफ अब बताया जा रहा है कि कल रामनगर बोर्ड परीक्षा की तिथियों का ऐलान उत्तराखंड सरकार इस सहमति के बाद कर सकता है बताया यह भी जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं से पहले उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संपन्न करा देगा साथ ही बैठक में बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने को लेकर भी निर्णय लिया जाना है।

Exit mobile version