बाज़ारो को पूरी तरह खोलने की व्यापरियों ने की मांग,सुबोध उनियाल व्यापारियों की मांग को लेकर सीएम का पास पहुंचे
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज किए जाने के बाद व्यापारी लगातार सरकार पर पूरी तरीके से बाजार खोलने को लेकर दबाव बना रहे, व्यापारियों का दबाव का असर ही था कि कल सरकार ने s.o.p. में कुछ संशोधन दुकानों को खोलने को लेकर कल जारी की, लेकिन व्यापारी अभी पूरी तरीके से s.o.p. को लेकर संतुष्ट नहीं है, व्यापारियों ने आज शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से मुलाकात कर एसओपी के तहत कुछ और संशोधन व्यापारियों के लिए किए जाने की मांग की, जिसके तहत एसओपी में जो दुकाने खुलने से छूट गई हैं उनको भी खोलने की मांग की गई है,वही बाजार खोलने का समय 1:00 बजे की वजह 5:00 बजे तक खोले जाने की मांग व्यापारियों के द्वारा की गई है, दून उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा आज शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के समक्ष अपनी मांगे रखी गई है,जिस पर सुबोध उनियाल ने व्यापारियों की सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता करने के बाद व्यापारियों के द्वारा मिले सुझावों स्व अवगत कराएंगे,जिस पर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ही बदलाव किए जाएंगे।दून उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है कि सरकार से उन्होंने मांग की है कि सभी व्यापारियों को दुकान खोलने की छूट दी जाए साथ ही दुकान खोलने के समय में बढ़ोतरी की जाए ताकि देहरादून के बाजारों में जो भीड़ कम समय के लिए दुकान खोलने के लिए उमड़ रही है, उससे भी निजात मिल सकती है। और इससे कोरोना वायरस एक गाइडलाइन का सही से अनुपालन भी किया जा सकता है। वहीं दिल्ली से लौटनेेे के बाद व्यापारियों की मांग को लेकर सुबोध उनियाल मुख्यमंत्री के पास भी पहुंचे हैं इसके बाद कुछ फैसला व्यापारियों की मांंग पर लिया जा सकता है।