उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत

पिथौरागढ: उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पहाड़ों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला पिथौरागढ़ का है जहां बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एसडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों ने शवों को रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही स्विफ्ट कार गुरना के पास गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार पिथौरागढ़ के दो चचेरे व्यापारी भाइयों की मौत पर ही मौत हो गई। कार में सवार तीसरा व्यक्ति लापता था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो शवों को रिकवर किया औऱ तीसरे लापता व्य्कति की तलाश शुरु की। वहीं आज सुबह तीसरे व्यक्ति का शव बरामद हुआ। बता दें कि हादसे की जानकारी मिलते खुद जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 04 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव खाई से निकाले गए। लापता व्यक्ति की तलाश की गई और आज सुबह शव को बरामद किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से 10 किमी. दूर स्थित बीसाबजेड़ गांव निवासी दो व्यापारियों को पिथौरागढ़ लौटना था। मार्ग से उनकी बातचीत परिजनों से हुई थी। ढाई घंटे के भीतर उन्हें पिथौरागढ़ पहुंच जाना था, लेकिन वे पिथौरागढ़ नहीं पहुंचे। परिजनों ने फोन लगाए दोनों के ही फोन नहीं लगे। परिजनों ने गूगल से लोकेशन पता की तो गुरना के आस-पास लोकेशन मिली। आशंकित परिजनों ने एक बजे के आस-पास इसकी सूचना प्रशासन को दी और स्वयं मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की।

मृतकों के नाम
01. नीरज सौन पुत्र श्री भूपेंद्र सौन उम्र 38 वर्ष
02. धीरज सौन पुत्र श्री प्रकाश सौन उम्र 28 वर्ष
03. सुरेश सिंह मेहता पुत्र श्री चंद्रसिंह मेहता उम्र 34 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!