उत्तराखंड रोड़वेज के साथ प्राइवेट बसों में सफर महंगा,यात्रियों को 2 से 3 गुनी ज्यादा जेब सफर के लिए करनी होगी ढीली
देहरादून । त्रिवेंद्र कैबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सरकार ने प्रदेश में परिवहन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया, लेकिन परिवहन सेवा शुरू करने का साथ ही सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के साथ स्टेज कैरिज के तहत प्राइवेट बसों में सफर करने का महंगा कर दिया है। जिसके तहत अब उत्तराखंड में सफर करना दो से तीन गुना महंगा हो जाएगा । जी हां सरकार ने बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत आधी ही सवारी बिठाने का निर्णय लिया है, लेकिन इन्हीं आदि सवारियों से पूरी बस के सवारियों के बराबर का किराया वसूला जाएगा । जिसके तहत बसों में प्रति किलोमीटर और प्रति सीट के हिसाब से वसूला जाने वाला किराया प्रति सवारी दुगने किराए के रूप में देगा । साधारण बसों में जहां सवारियों को दोगुना किराया देना होगा,वही उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में साधारण बसों में दोगुना किराया देने के साथ ही A C बसों में डेढ़ गुना ज्यादा किराए,तो वोल्वो बसों में 3 गुना ज्यादा किराए यात्रियों को देना होगा । सरकार के सामने यह बड़ी चुनौती थी कि कैसे परिवहन सेवा को उत्तराखंड में शुरू किया जाए । जिससे कि वाहन स्वामियों के साथ उत्तराखंड रोडवेज को घाटा ना हो इसके चलते सरकार ने निर्णय लिया है कि जब तक कोरोनावायरस का प्रकोप है और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा तब तक यात्रियों को दो से 3 गुना ज्यादा किराया देना होगा। ऐसे में देखना ही होगा कि सरकार के निर्णय के बाद कितनी जल्दी उत्तराखंड में परिवहन सेवा शुरू होती है हालांकि देहरादून सिटी बस महासंघ में कल से देहरादून में सिटी बसों का संचालन शुरू करने की बात कही है। स्टेज कैरिज वाहनों में ही बढ़ा हुआ किराया मान्य माना जाएगा ।