उत्तराखंड रोडवेज की बसों में 9 फरवरी से 15 फरवरी तक निःशुल्क होगी यात्रा,केवल प्रवेश पत्र ही मिलेगी सुविधा
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई गई पटवारी / लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा 12 फरवरी को फिर से पटवारी लेखपाल के लिए परीक्षा होनी है। जिसके लिए सरकार ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करने की बात कही है,जिसको लेकर सरकार के द्वारा आदेश भी जारी किया गया है । वहीं अब उत्तराखंड परिवहन निगम के द्वारा आदेश जारी हुआ है, जिसके तहत 12 फरवरी को आयोजित होने वाली पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 9 फरवरी से 12 फरवरी तक परीक्षा के दिन तक प्रवेश पत्र पर निशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा, तो वही 12 फरवरी से 15 फरवरी तक अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भी निशुल्क यात्रा का लाभ प्रवेश पत्र पर दिया जाएगा। उत्तराखंड के अंदर ही इसका लाभ नहीं मिलेगा, यदि कोई अभ्यर्थी उत्तराखंड से बाहर से उत्तराखंड परीक्षा देने आता है, तो उसे भी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में निशुल्क यात्रा का लाभ 9 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक मिलेगा।