Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में वाहनों में सफर करना हो सकता है महंगा,किराए बढ़ोतरी की मांग पर कमेटी का गठन

देहरादून। परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने आज परिवहन आयुक्त कार्यालय में आयोजित चार धाम यात्रा को लेकर बैठक में मौजूद अधिकारियों और ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक कर यात्रा को सरल व सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए । उन्होंने ट्रांसपोर्टर्स की मांग के बाद अधिकारियों से जल्द से जल्द किराया तय करने के साथ ही 2019 से पहले के वाहनों में जीपीएस सिस्टम ना होने पर कार्यवाही ना करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि 2019 के बाद जो वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं उनमें जीपीएस सिस्टम होना बेहद जरूरी है जिसका अधिकारी विशेष ध्यान रखें इसके साथ ही अधिकारियों को अनावश्यक रूप से चैकिंग ना करने के निर्देश भी परिवहन मंत्री के द्वारा दिए गए। चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले निजी वाहनों के किराए बढ़ोतरी को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी जिससे निजी वाहन चालकों को नुकसान ना हो। साथ ही यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को जाम से न जूझना पड़े उसके लिए सभी जनपद के जिलाधिकारी और एसएसपी के साथ बैठक कर जाम की समस्या को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

 

Exit mobile version