Apnu Uttarakhand

त्रिवेंद्र कैबिनेट ने वाहन स्वामियों को तीन महीने टैक्स में फिर दी छूट,स्कूल वाहन और भारी मालवाहक को भी छूट

देहरादून । कोविड-19 के संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन से परिवहन व्यवसायियों को हुए नुकसान को देखते हुए मंत्रिमंडल ने मोटरयान कर में छूट को तीन माह के लिए बढ़ा दिया है। छूट के इस दायरे में स्कूल बस और भारी मालवाहक (ट्रक) को भी शामिल किया गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कहा गया कि लॉकडाउन के कारण पर्यटन से जुड़े परिवहन व्यवसायियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। इसी को देखते हुए मोटरयान कर में स्टेज एवं कांट्रेक्ट केरिज बस, टैक्सी कैब, मैक्सी कैब, ऑटो रिक्शा, विक्रम, परमिट से छूट प्राप्त ई रिक्शा, भारी वाहनों को तीन माह के लिए छूट प्रदान की गई थी।अब फिर से तीन माह की छूट देने पर करीब 63.28 करोड़ रुपये का व्यय भार आएगा। स्कूल बसों और सार्वजनिक वाहनों को शामिल करने पर यह व्यय भार करीब 75 करोड़ रुपये का होगा। पहले यह छूट अप्रैल, मई और जून तक थी, अब यह जुलाई से सितंबर तक और बढ़ा दी गई है।

Exit mobile version