Apnu Uttarakhand

त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक खत्म,6 फ़ैसलों पर कैबिनेट ने लगाई मुहर

देहरादून ।

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म

7 बिंदु कैबिनेट बैठक में आए,6 बिन्दुओं पर लगी मुहर

1 पशु पालन के क्षेत्र में  13 जनपद में कृत्रिम गर्भाधान के लिए प्रोत्साहन राशि दिए जाने पर लगी मुहर, पर्वतीय क्षेत्रों में 50 रुपये और मैदानी क्षेत्रों में 40 रुपये दी जाएगी कृत्रिम गर्भाधन के लिए  प्रोत्साहन राशि

2 इकोसेंस्टिव जोन को लेकर संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी, राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत अब 5 गावों की जगह 22 गांव किए गए शामिल 

3 उत्तराखंड पंचायती राज और स्थानीय निकाय सेवा शर्तों की नियमावली को मंजूरी

4 राज्य लोक सेवा आयोग की नियमावली संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी

5 नगर पालिका और नगर पंचायतों में स्वकर निर्धारण की व्यवस्था होगी

6 नगर पालिका अधिनियम 2016 संशोधन विधेयक विधान सभा में लाया जाएगा, स्लाटर हाउस विहीन क्षेत्र करने का अधिकार राज्य सरकार के पास होगा

Exit mobile version