Apnu Uttarakhand

त्रिवेन्द्र सरकार धमाकेदार ऑफर, टू व्हीलर खरीदो,स्वरोजगार अपनाओ,दो साल तक सरकार भरेगी वाहन कि क़िस्त

देहरादून । उत्तराखंड सरकार ने स्वरोजगार से जुड़ने के लिए जहां मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को शुरू किया है । वहीं इसी योजना के तहत सरकार ने मोटरसाइकिल टैक्सी योजना को भी शुरू किया है, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद आज शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। दरअसल योजना के तहत आप मोटरसाइकिल स्कूटी और यहां तक की बुलेट खरीद सकते हैं,जो कमर्शियल वाहन के रूप में इस्तेमाल होंगे। खासकर शहरी क्षेत्रों के लिए इस योजना को शुरू किया किया जाए ताकि किराए पर मोटरसाइकिल स्कूटी या बुलेट को यात्रियों के लिए मुहैया कराई जाए । जिससे कि सीधे तौर से युवा स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं । योजना की खास बात यह है कि सरकार खुद 2 साल तक वाहन की किस्त भरेगी । यानी एक मोटरसाइकिल, स्कूटी यह बुलेट खरीदने पर आपको बेहद कम दाम पर डाउन पेमेंट देनी होगी ,जिसके बाद 2 साल तक जो भी किस्से बनेगी है उसे सरकार भरेगी, कोऑपरेटिव बैंकों के जरिए योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा, त्रिवेंद्र सरकार में उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्यमंत्री धन सिंह का कहना है कि इस योजना से 20000 लोगों को रोजगार देने की सरकार की योजना है। 2 साल तक सरकार जहां किस्त भरेगी वही योजना के तहत सरकार इस पर भी विचार कर रही है कि 2 साल तक वाहन की सर्विस भी सरकार के द्वारा की जाएगी।

Exit mobile version