Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन,सीएम धामी भी होंगे चिंतन शिविर में शामिल

देहरादून।  1 और 2 जुलाई को शिक्षा विभाग के द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन राजधानी देहरादून में किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे वही शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भी चिंतन शिविर में मौजूद रहेंगे। चिंतन शिविर का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने को लेकर मंथन होगा। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी आंगनवाडी का के तहत 3 साल से 5 साल के बच्चों के लिए पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे। चिंतन शिविर में शिक्षा विभाग की करीब 200 अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिसमें निदेशालय से लेकर जिलों तक में बड़े पदों पर रहने वाले अधिकारी मौजूद रहेंगे।

 

Exit mobile version