यूकेडी प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात,दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी के लिए सीएम को सौंपा चेक
देहरादून । उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के नेतृत्व में उत्तराखंड क्रांति दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की । इस दौरान दिवाकर भट्ट ने मुख्यमंत्री से देश के विभिन्न राज्यों में असहाय पड़े उत्तराखंड के नागरिकों को तुरंत राहत पहुंचाने एवम् उनको अपने घरों तक वापस पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात भी लाई कि विगत दिनों में जब उत्तराखंड की बसें गुजरात गई थी तो उन बसों में उत्तराखंड के कई नागरिक इस विश्वास के साथ बैठ गये कि वे अपने घर वापस चले जायेंगे। परंतु गुजरात हरियाणा व राजस्थान सरकारों के बीच तालमेल की कमी के कारण और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की अदूरदर्शिता के चलते उन्हें हरियाणा व राजस्थान की सीमाओं पर जबरन उतार दिया गया, जिस कारण वे अनजान जगहों पर असहाय स्थिति में खानाबदोशों की तरह रह रहे हैं। एक समय के भोजन के लिए भी वे सरकारी अथवा सामाजिक संस्थाओं के मुंहताज रह गये हैं। देश के अन्य राज्यों उत्तरप्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब आदि की सीमाओं पर भी उत्तराखंड के नागरिकों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है जिसमें अधिकतर होटलकर्मी,अथवा प्राइवेट कंपनियों आदि में काम करने वाले गरीब वर्ग के लोग अधिक हैं जिन्हें मालिकों ने वेतन भी नहीं दिया। ऐसे में उनको त्वरित राहत पहुंचाना व उन्हें उनके उत्तराखंड में स्थित घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जानी परम आवश्यक है। दिवाकर भट्ट ने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया कि वे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्ता कर ऐसे उत्तराखंडियों की जानकारी लेते हुए उन्हें अभिलंब उत्तराखंड वापस पहुंचाने की व्यवस्था करे।
मुख्यमंत्री को सौंपा चेक
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के साथ ही दिवाकर भट्ट ने मुख्यमंत्री को 1 लाख 11 हजार रुपये का चेक भी सौंपा है, जिससे दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड वासियों को उत्तराखंड लाया जा सके ।