देहरादून

बेरोजगारी की समस्या को लेकर यूकेडी ने कनस्तर बजाकर निकाली पैदल यात्रा,रोजगार वर्ष पर उठाए सवाल

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने गुरुवार को रायपुर विधान सभा के शिव मंदिर से रायपुर मुख्यालय बाजार व रांझा वाला तक कनस्तर बजाकर पैदल यात्रा की। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी की विकट समस्या को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ “भाजपा भगाओ प्रदेश बचाओ” अभियान का आगाज किया गया। कनस्तर यात्रा समाप्त होने के बाद हुई जनसभा को संबोधित करते हुए दल के वरिष्ठ केंद्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि भाजपा की सरकार ने वर्ष 2020 को रोजगार वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प लिया और अब क्योंकि वर्ष का आखिरी दिसंबर माह भी बीतने को है तो भाजपा ने बिना किसी को रोजगार दिये रोजगार वर्ष मना भी लिया, लेकिन रोजगार के नाम पर एक भी व्यक्ति को इस वर्ष 2020 में रोजगार नहीं मिल पाया,उल्टा महामारी को लेकर तमाम लिमिटेड तथा प्राइवेट संस्थानों में राज्य के शिक्षित बेरोजगार हुए अप्रवासी उत्तराखंडियों व स्थानीय लोगों को रोजगार न दिये जाने पर राज्य सरकार को तनिक भी शर्म नहीं आयी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आज तक उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड की 20 वर्षों से लटकी हुई परिसंपत्तियों के बंटवारे की जहमत तक नहीं उठाई,जबकि वर्तमान समय में केंद्र सरकार,उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड सरकार में भाजपा की ही प्रचंड बहुमत की सरकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है ठीक उसके उल्टा अपना आचरण दिखाती है भाजपा कहती है कि बेटी बचाओ लेकिन देशभर में बेटियों के खिलाफ अनेक वारदातों के बावजूद राज्य सरकार ने अपराध रोकने के लिए कोई ठोस कानून अथवा उनके रोकथाम हेतु सरकार कोई कदम नहीं उठा पाए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार मिटाओ कहने वाली भाजपा के वर्तमान समय में भ्रष्टाचार बढ़ाओ की नीति अपना रही है,उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 का चुनाव उत्तराखंड राज्य में राज्य वासियों को उनकी सरकार के रूप में उत्तराखंड क्रांति दल की सरकार होगी और राज्य के शहीदों व राज्य की आम जनता के सपनों को साकार होने में वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होगा। इस अवसर पर दल के केन्द्रीय महामंत्री जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की जनता जाग रही है भाजपा और भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से आजिज आकर जनता उत्तराखंड क्रांति दल के साथ जुड़ रही है इसी कड़ी में पिछले दो-तीन माह में दल में हजारों अप्रवासी उत्तराखंडी राज्य की भाजपा व कांग्रेस द्वारा छले जाने के कारण बड़ी संख्या में दल की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं वे दल के साथ संकल्प ले रहे हैं कि राज्य को बचाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल को हर हाल में सत्तासीन होना पड़ेगा सभा को केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, युवा नेता शिव प्रसाद सेमवाल, युवा अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट,युवा अधिवक्ता अमित वर्मा केंद्रीय महामंत्री प्रताप सिंह कुंवर, राजेन्द्र प्रधान आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एडवोकेट किरन रावत कश्यप सीमा रावत,राजेंद्र अनिल डोभाल,मीनाक्षी सिंह,राजिन्दर जीत,समीर मुखर्जी,भागचंद सजवाण,सुरेन्द्र दत्त पेटवाल, सहित दर्जनों युवा महिलाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!