Apnu Uttarakhand

कोरोना वायरस को भगाने के लिए मंगलवार को यूकेडी ने किया अनोखा उपाय,घर – घर जकार हनुमान चालीसा के साथ किया हवन

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा रायपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 65, डोभाल चौक में चलित हवन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने पैदल चलते हुए हनुमान चालिसा पाठ के साथ हवन किया।उक्रांद के युवा नेता व ब्लॉक अध्यक्ष अनिल डोभाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा रायपुर विधानसभा के वार्ड 65, डोभाल चौक एवं आसपास के क्षेत्र में कनस्तररूपी हवनकुंड में हवन सामग्री व रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने वाली प्राकृतिक जड़ी बूटीयों के साथ हनुमान चालिसा व अन्य वैदिक मंत्रों के साथ पैदल चलित हवन किया।

उक्रांद नेता अनिल डोभाल ने बताया कि हमारे शास्त्रों के अनुसार हवन पर्यावरण और वायुमंडल को शुद्ध व स्वच्छ रखने में विशेष सहायता करता है। इसलिए कोरोना संक्रमण के चलते इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के घर घर में पहुंच कर हवन किया गया। उन्होनें कहा कि इसमें हवन सामग्री के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले उन प्राकृतिक तत्वों का भी प्रयोग किया गया, जो कोरोना से लड़ने में सहायक हैं। साथ ही मंत्रो द्वारा भगवान से कोरोना महामारी को खत्म करने की प्रार्थना की गयी।

उक्रांद के युवा महामंत्री विनीत सकलानी द्वारा उक्रांद के चलित हवन को अभिनव पहल करार दिया गया। जिसका उद्देश्य कोरोना को खत्म करना एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखना है। उन्होनें हवन में प्रयुक्त सामग्री के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें हवन सामग्री के अलावा नीम, गिलोय, अश्वगंधा, जैसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटीयों एवं गोबर के ऊपलों का प्रयोग किया गया, जो हमारी रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि करते हैं, व पर्यावरण को शुद्ध करते हैं।चलित हवन में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व उक्रांद नेता जबर सिंह पावेल जी एवं कार्यकर्ता भूपेन्द्र गुसांई, विरेन्द्र गुंसाई, सुरेश आर्य, मुकेश गैरोला, महादेव एवं अन्य उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version