अटल उत्कृष्ट विद्यालय के तहत चौखुटिया के बालिका इंटर कॉलेज का शुभारंभ,सीबीएसई बोर्ड से मिली मान्यता,इंग्लिश मीडियम में होगी पढाई
देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की शुरुआत प्रदेश भर में की जा रही है,शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय इन दिनों गौरा देवी पर्यावरण यात्रा के तहत जिलों का भ्रमण कर अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का भी उद्घाटन करें। अल्मोड़ा जिले के भी आज कई अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की शुरुआत हो चुकी है, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा जिले के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का उद्घाटन कर दिया गया है,वही चौखुटिया के बालिका इंटर कॉलेज को भी अटल उत्कृष्ट विद्यालय के तहत शुभारंभ शिक्षा मंत्री के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। अटल उत्कृष्ट विद्यालय चौखुटिया बालिका इंटर कॉलेज में शुभारंभ के अवसर पर द्वारहाट के विधायक प्रतिनिधि दिगम्बर नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी भरत जोशी, स्कूल की प्रधानाचार्य नंदी शर्मा के साथ विशिष्ट अतिथि सुभाष भट्ट चंदन बिष्ट नरेंद्र भंडारी, सुंदरलाल और जिला पंचायत सदस्य रामादेवी भी मौजूद रही। चौखुटिया बालिका इंटर कॉलेज को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में सीबीएससी बोर्ड के तहत मान्यता मिल चुकी है और अब स्कूल में इंग्लिश मीडियम के तहत स्कूल में पढ़ाई की जाएगी। जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा और गुणवत्ता परक शिक्षा स्कूल में मिल सकेगी।