Apnu Uttarakhand

केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने उत्तराखंड शिक्षा विभाग के सबसे काबिल अधिकारी को किया सम्मानित,खास काम के लिए मिला सम्मान

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग के सबसे काबिल अवसर मुकुल कुमार सती को देश के 40 श्रेष्ठ अधिकारियों की श्रेणी में पुरस्कार मिला है । जी हां शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयोग और शून्य खर्च पर तकनीकी के प्रयोग के लिए उत्तराखंड से समग्र शिक्षा अभियान के एपीडी डॉक्टर डॉक्टर मुकुल कुमार सती को देश के 40 सर्वश्रेष्ठ अफसरों में चुना गया। यह पुरस्कार अरविंदो सोसायटी की ओर से दिया गया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए मुकुल कुमार सती पुरस्कार का सर्टिफिकेट दिया है। अरविंदो सोसाइटी ने कोरोना काल में शैक्षिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों का चयन कर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को लिष्ट सौंपी थी। 40 अधिकारी और 26 शिक्षकों के पुरस्कार के लिए चुना गया था । सोसाइटी शिक्षा में नए प्रयोग शिक्षकों के प्रशिक्षण के क्षेत्र में काम करती है । कोरोना काल में छात्रों को दूरदर्शन के जरिए पढ़ाई के लिए शिक्षा विभाग ने स्वयं ही सभी कार्यक्रम तैयार किए इससे विभाग को एपिसोड बनाने के लिए लाखों रुपए की बचत भी कोरोना काल में सती और शिक्षकों ने प्रतिकूल हालातों में भी एपिसोड तैयार किए। बेसिक के छात्रों के लिए कम्युनिटी रेडियो ऑनलाइन पढ़ाई से न जुड़ पाने वाले छात्रों के वर्कशीट प्लान योजना भी सती के पक्ष में पुरस्कार पाने के लिए रही है। यह तो पुरस्कार पाने वाले उन मानकों पर मुकुल कुमार सती खरे उतरे हैं। लेकिन शिक्षा विभाग की बात करें तो मुकुल कुमार सबसे काबिल अधिकारियों में एक है उनको जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उस पर वह पूरी तरीके से खरा उतरते हैं शिक्षा विभाग मैं उनकी अपनी ही एक अलग छवि है और वह सभी उन्हें अन्य अधिकारियों से अलग करती है विभाग में कई जिम्मेदारियों का निर्वहन भी कर रहे हैं। लेकिन काम के मामले में वह विभाग के अन्य अधिकारियों से कई आगे हैं यही वजह है कि उन्हें केंद्र शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा यह सम्मान मिला है।

Exit mobile version