Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री,जन औषधि केंद्र का किया निरीक्षण,वाइब्रेंट विलेज भी पहुंच रहे है स्वास्थ्य मंत्री

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीटीसी हेलीपैड पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  मनसुख मंडाविया  का स्वागत किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज चमोली के दौरे पर हैं। वे आज सीमावर्ती मलारी गांव में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वहीं आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया राजधानी देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र में लोगों को सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं जो बाजार से आधे से भी कम भाव में है लिहाजा लोगों को जन औषधि केंद्र पर विश्वास कायम रखते हुए यहां की दवाओं को इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे लोगों की जेब पर इसका असर ना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा जन औषधि केंद्र है जिसको लेकर केंद्र व राज्य सरकारें गंभीर है।

Exit mobile version