लोकसभा चुनाव को लेकर अपडेट,विधानसभा वार जानिए किस विधानसभा क्षेत्र से कितना पड़ा प्रतिशत
देहरादून। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान हो गया है हालांकि 2019 की तुलना में इस बार मतदान काम हुआ है,निर्वाचन आयोग के द्वारा मत प्रतिशत को लेकर फाइनल आंकड़े तैयार किए जा रहे है,लेकिन 55% के लगभग मतदान होने के आंकड़े अभी तक प्राप्त हुए हैं जो की कुछ प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है,वोटर टर्न आउट एफ के जरिए जो आंकड़े हमे प्राप्त हुए है,उसके अनुसार विधानसभा वार आप हर विधानसभा के मत प्रतिशत का जान सकते हैं।
अल्मोड़ा लोक सभा
अल्मोड़ा 44.00
बागेश्वर 51.00
चंपावत 56.00
धारचूला 48.70
डीडीहाट 49.20
द्वाराहाट 45.30
गंगोलीहाट46.00
जागेश्वर45.25
कपकोट 51.43
लोहाघाट 46.22
पिथौरागढ़ 50.32
रानीखेत41.50
सल्ट 32.00
सोमेश्वर 48.18
पौड़ी लोकसभा
बद्रीनाथ 55.63
चौबाटाखाल 40.62
देवप्रयाग 41.78
कर्णप्रयाग 52.37
केदारनाथ 56.70
कोटद्वार 58.50
लैंसडाउन 40.10
नरेंद्र नगर 48.00
पौड़ी 46.65
रामनगर 61.60
रुद्रप्रयाग 53.02
श्रीनगर 53.01
थराली 50.89
यमकेश्वर 43.20
हरिद्वार लोकसभा
भगवानपुर 69.58
रानीपुर 60.00
धर्मपुर 51.80
डोईवाला 57.45
हरिद्वार 54.84
हरिद्वार ग्रामीण 73.21
झबरेड़ा 67.00
ज्वालापुर 69.50
खानपुर 68.45
लक्सर 72.00
मंगलोर 63.20
पिरान क्लीयर 70.01
ऋषिकेश 51.80
रुड़की 59.40
नैनीताल लोकसभा
बाजपुर 61.46
भीमताल 55.50
गदरपुर 67.92
हल्द्वानी 58.50
जसपुर 63.07
कालाढूंगी 60.00
काशीपुर 56.70
खटीमा 64.50
किच्छा 62.50
लालकुआं 60.50
नैनीताल 51.67
नानकमत्ता 65.71
रुद्रपुर 60.50
सितारगंज 70.15
टिहरी लोकसभा
चकराता 51.50
कैंट 50.23
धनोल्टी 45.26
गंगोत्री 54.00
घनसाली 41.50
मसूरी 53.00
प्रताप नगर 41.65
पुरोला 57.50
रायपुर 54.01
राजपुर रोड 49.38
सहसपुर 62.12
टिहरी 44.16
विकास नगर 64.70
यमुनोत्री 52.72