Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड : कोरोना वायरस के आज 7749 नए मामले सामने,7005 मरीज हुए स्वस्थ

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के आज 7749 नए मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में आज 109 मरीजों की मौत कोरोना वायरस से हुई है प्रदेश में एक्टिव कोरोनावायरस केसों आंकड़ा 77082 पहुंच गया है। वही अगर जिले वाइज आ जाए नए मामलों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 305 नए मामले बागेश्वर में 157, चमोली में 203, चंपावत में 200,देहरादून में 2352, हरिद्वार में 913,नैनीताल में 886, पौड़ी गढ़वाल में 427, पिथौरागढ़ में 173, रुद्रप्रयाग में 232, टिहरी गढ़वाल में 385 उधम सिंह नगर में 924 और उत्तरकाशी में 592 नए कोरोना के मामले आज सामने आए हैं । वही 7005 कोरोनावायरस आज स्वस्थ हुए हैं

Exit mobile version