Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड : कोविड महामारी से पार पाने के लिए मुस्लिम समुदाय की शानदार पहल,मदरसों को कोविड केयर सेंटर बनाने का काम शुरू

देहरादून। उत्तराखंड में कोराना माहामारी की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए जहां सरकार कड़े कदम उठा रही है वहीं मुस्लिम समुदाय के लोग भी करोना पर काबू पाने के लिए सरकार का सहयोग करने की बात कर रहे है,प्रदेश भर के उलेमाओं की आज वर्चुवल बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रदेश के मदरसों को कोविड केयर सेंटर बनाया जाए,सभी मदरसों को सरकार अपने हाथों में लेकर वहां पर कोविड मरीजों का उपचार करें। भाजपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री शादब शम्स का कहना है कि मुस्लिम समुदायों के उल्लेमाओं के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के सभी मदरसों को सरकार कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित कर सकती है,वहीं इन ेकोविड केयर सेंटरों में निशुःल्क ऐबुलेंस की सुविधा भी जल्द शुरू की जाएंगी,जबकि जामा मस्जिद पलटन बाजार में हेल्थ कोविड केयर सेंटर भी खोला जाएगा,जिससे कोविड मरीजों को उचार संबधित जानकारी दी जाएगी। शादब शम्स का कहना कहना है कि जामिया मदरसा माजरा को सरकार और मुस्लिम समाज के सहयोग से पहला कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार किया जा रहा है। वहीं हरिद्धार में रहमानिया मदरसा को दूसरे कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार किय जा रहा है। शादब शम्स ने इस दौरान मुस्लिम समुदाय के युवाओं से रक्तदान करने की अपील भी की है तो उलेमाओं के द्धारा दी गई जानकारी के मुताबिक युवाओं से कहा है कि रोजा के समय रक्तदान करने से रोजा टूटता नहीं है,बल्कि इंसानियत को बचाने के लिए रोजा में रक्तदान करना नेक संदेश देता है।
 

Exit mobile version