Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड: 8 माह बाद मिला हवलदार राजेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर,कल पहुंचेगा पार्थिव शरीर देहरादून

देहरादून । 8 जनवरी 2020 को जम्मू कश्मीर के गुलमार्ग इलाके से लापता हुई है । राजेंद्र नेगी को जहां सेना ने शहीद का दर्जा दे दिया था । वही आज राजेंद्र नेगी के परिजनों को सेना के द्वारा अवगत कराया दिया गया है कि राजेंद्र नेगी का शव मिल चुका है। बताया जा रहा है कि 8 जनवरी को हिमस्खलन की चपेट में आने से राजेंद्र नेगी लापता हो गए थे । जिसके बाद सेना लगातार उनकी खोजबीन कर रही थी । लेकिन गुलमार्ग में कई फ़ीट बर्फबारी की वजह से उनका पता नहीं चल पा रहा था। 11वीं गढ़वाल राइफल की हवलदार राजेंद्र नेगी के शव मिलने से आप उन आशंकाओं पर भी विराम लग गया है जिसके तहत आशंका जताई जा रही थी कि वह पाकिस्तान में भी हो सकते हैं उनकी पत्नी ने खुद भारत सरकार से मांग की थी कि जब तक उनके पति के शहीद होने का कोई सबूत नहीं मिलता तब तक वह अपने पति को शहीद नहीं मानेंगे। राजेंद्र नेगी के परिजनों की माने तो सेना ने उनको फोन कर अवगत करा दिया है और कल शाम तक पार्थिव शरीर उनके देहरादून स्थित आवास पर पहुंच जाएगा जबकि सोमवार हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Exit mobile version