Apnu Uttarakhand

कल से सुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का सत्र,5 विधेयक आएंगे सदन की पटल पर,484 सवालों के भी आएंगे जवाब

देहरादून।  कल से उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा सर्वदलीय बैठक और कार्यमंत्रणा की बैठक की गई जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से शांतिपूर्ण तरीके से सत्र चलाने की अपील की है । तो वही कार्यमंत्रणा की बैठक में दो दिवसीय बिजनेस तय किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि कल दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना,पूर्व विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी,पूर्व विधायक सुंदरलाल मंद्रवाल, कृष्ण चंद्र पुनेठा, तेजपाल पंवार को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ कल सदन के पटल पर अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा । जबकि 22 दिसंबर को प्रश्नकाल के साथ विधाई कार्य होंगे। जिसमें 5 विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे विधायकों के द्वारा 484 प्रश्न भी पूछे गए हैं जिनका जवाब सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

 

Exit mobile version