Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड : बोर्ड परीक्षार्थियों के परिणाम को लेकर बड़ी खबर,स्कूलों को रिजल्ट तैयार करने के निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं के बोर्ड के परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम को बनाने को लेकर शिक्षा विभाग ने कसरत शुरू कर दी है। जिसको लेकर अब मुख्य शिक्षा अधिकारियों के द्वारा सभी प्रधानाचार्य तक को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, कि वह दसवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दें, आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार के द्वारा इस वर्ष दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद दसवीं के छात्रों के मूल्यांकन मासिक,परीक्षा अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा के साथ आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार होना है। जिसके लिए विभाग ने कसरत शुरू कर दी है। देहरादून जिले की मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली ने भी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को परीक्षा परिणाम तैयार करने के निर्देश दे दिए. ऐसा पहली बार होगा जब दसवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों का रिजल्ट स्कूलों के माध्यम से तैयार होगा. अब देखना यह होगा कि आखिर कितनी जल्दी शिक्षा विभाग रिजल्ट तैयार कर बोर्ड को सौंपता है और रिजल्ट जारी होता है। हालांकि जो बोर्ड परीक्षा थी परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे उनको बोर्ड ने पहले ही बहुविकल्पीय परीक्षा कराने को लेकर भी निर्देश दिए हैं ऐसे छात्रों की परीक्षा कराई जाएगी जो आंतरिक मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं होंगे।

Exit mobile version