उत्तराखंड: भाजपा ने दिया कांग्रेस को झटका,गीता ठाकुर ने कांग्रेस छोड़ थामा बीजेपी का दामन
देहरादून। उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। वही अब एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला भी नेताओं का शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भाजपा ने कांग्रेस को झटका देते हुए कांग्रेसी नेत्री गीता ठाकुर को पार्टी में शामिल कराया है। 2016 में राज्यसभा चुनाव के समय गीता ठाकुर ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की थी जिसके बाद हरीश रावत सरकार में दायित्व से गीता ठाकुर को नवाजा गया था। लेकिन 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने गीता ठाकुर को टिकट नहीं दिया जिसकी नाराजगी गीता ठाकुर ने अब जाकर जाहिर की है, गीता ठाकुर का कहना है कि वह पिछले 4 सालों से कांग्रेस में घुटन महसूस कर रही थी। लेकिन आज उन्होंने अपनी गलती को सुधार कर भाजपा में वापसी की है । गीता ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस में रहकर उन्होंने यह चीज महसूस की है कि भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर संगठन नाम की चीज किसी और पार्टी में है ही नहीं ना ही महिलाओं का सम्मान कांग्रेसमें है इसी को देखते हुए उन्होंने घर वापसी की है।