उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का अंक सुधार परीक्षा परिणाम जारी,कई फेल छात्र हुए पास,पढ़िए कैसा रहा परिणाम
देहरादून। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षाफल घोषित किया गया है। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2023 की परीक्षाएं दिनांक 07-08-2023 से 12-08-2023 के मध्य सम्पादित की गयी थी। हाईस्कूल परीक्षा में 11956 अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों तथा 1631 उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षाफल सुधार हेतु आवेदन किया। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट परीक्षा में 9346 अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों तथा 773 उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षाफल सुधार हेतु आवेदन किया। परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2023 की लिखित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 21-08-2023 से 24-08-2023 के मध्य सम्पादित किया गया।
हाईस्कूल परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षाफल
> हाईस्कूल परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2023 में 11956 अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों तथा 1631 उत्तीर्ण परीक्षार्थी
कुल 13587 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया।
> हाईस्कूल परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2023 में 11517 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जसमें से 8780 परीक्षार्थी
उत्तीर्ण घोषित हुए।
> हाईस्कूल परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षाफल 76.23 प्रतिशत रहा।
> हाईस्कूल मुख्य परीक्षा का परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत था तथा परीक्षाफल सुधार परीक्षा के उपरान्त
परीक्षाफल 92.04 प्रतिशत रहा। जो कि परीक्षाफल सुधार परीक्षा के पश्चात् परीक्षाफल में 06.87 प्रतिशत
की वृद्धि हुई।
इण्टरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षाफल
> इण्टरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2023 में 9346 अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों तथा 773 उत्तीर्ण
परीक्षार्थी कुल 10119 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया।
> इण्टरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2023 में 8996 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जसमें से 6923
परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।
> इण्टरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षाफल 76.95 प्रतिशत रहा।
> इण्टरमीडिएट मुख्य परीक्षा का परीक्षाफल 80.98 प्रतिशत था तथा परीक्षाफल सुधार परीक्षा के उपरान्त
परीक्षाफल 86.57 प्रतिशत रहा। जो कि परीक्षाफल सुधार परीक्षा के पश्चात् परीक्षाफल में 05.60 प्रतिशत
की वृद्धि हुई।