शिक्षा विभाग से बड़ी खबर

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं कल से होंगी शुरू,कंटेनमेंट जोन के छात्र नहीं दे पाएंगे परीक्षा,नए नियमों के तहत होगी परीक्षा

देहरादून । उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची हुई कल से शुरू हो जायेंगे, हालांकि कंटेनमेंट जोन के छात्रों के लिए परीक्षा बाद में कराई जाएगी, यानी कि कल से जो परीक्षाएं होनी हैं उनमें कंटेनमेंट जोन की बोर्ड परीक्षार्थी शामिल नहीं होंगे। कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों को सैनेटाइज कर दिया गया। वही सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा और मास्क पहनकर ही परीक्षा देनी होगी । परीक्षा केंद्र पर पहुंचते ही छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी यदि किसी छात्र का तापमान अधिक आता है, तो उसे अलग कक्ष में बैठा कर परीक्षा दिलवाई जाएगी । साथ ही यदि परीक्षा केंद्र पर किसी कर्मचारी का तापमान भी थर्मल स्क्रीनिंग पर अधिक पाया जाता है तो उसे परीक्षा केंद्र में ड्यूटी नहीं करवाई जाएगी । कोरोनावायरस को लेकर कई तरह की सावधानियां परीक्षा को लेकर अपनाई जाएंगे । सोशल डिस्टेंसिंग का इस दौरान खासा ख्याल रखा जाएगा । छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचते हुए भी सामाजिक दूरी बनाए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं । साथ ही परीक्षा केंद्रों पर शौचालयों को साफ रखने और परीक्षा कक्ष में सैनेटाइजर भी रखने के निर्देश बोर्ड के द्वारा जारी किए गए है। परीक्षा केंद्रों को आज भी सैनेटाइज किया गया है। परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार से है।

22 जून सोमवार को प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक हाई स्कूल की उर्दू विषय की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। वह 22 जून को ही दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान के साथ कृषि गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम प्रश्न पत्र केवल कृति भाग-1 के लिए तथा कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्न पत्र केवल कृषि विभाग सेकंड के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

23 जून मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक हाई स्कूल की पंजाबी बंगाली और संस्कृत विषय की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी वही 23 जून मंगलवार को ही इंटरमीडिएट की भूगोल और भूगर्भ विज्ञान की परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी

24 जून बुधवार को हाई स्कूल के गणित विषय की परीक्षा प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित होगी, तो वही 24 जून को बुधवार के दिन है इंटरमीडिएट की संस्कृत, उर्दू और पंजाबी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक संपन्न कराई जाएगी।

25 जून को एफ आर आई परिसर में निवास करने वाले उन परीक्षार्थियों की इंटरमीडिएट की समाजशास्त्र और गणित की परीक्षा गुरुवार के दिन दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संपन्न कराई जाएगी जिनकी परीक्षा छूट गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!