Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित,कितना प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम और किन छात्रों में किया टॉप पढ़िए पूरी खबर

देहरादून। उत्तराखंड विधालीय शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवम इंटरमीडिएटाइट परीक्षाफल घोषित

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित किया

हाईस्कूल परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 132114 थी जिसमें से 127844 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 108890 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।

कुल परीक्षा फल 85.17 प्रतिशत रहा जिसमें बालको का प्रतिशत 81.48 और बालिकाओं का 88.94 रहा।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठाता सूची में बी एच एस वी एम कंडीसौड छाम, टिहरी घड़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने हाई स्कूल में 99.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस वी एम आई सी आवास विकास ऋषिकेश देहरादून के छात्र आयुष सिंह रावत एवं एस वी एम आई सी रुद्रपुर उधम सिंह नगर के छात्र रोहित पांडे ने हाई स्कूल में 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बी एच एस वी एम कांडीसौड छाम टिहरी की छात्रा कुमारी शिल्पी एवं तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर उधम सिंह नगर के छात्र शौर्य ने हाईस्कूल परीक्षा में 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठाता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

उत्तराखंड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में कुल 123945 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 103080 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की

इंटरमीडिएट में कुल परीक्षा फल 80.98% रहा इसमें छात्रों का प्रतिशत 78.48% रहा जबकि बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.49% रहा।

इंटरमीडिएट में आर एल एस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर उधम सिंह नगर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60% अंक पाकर राज्य में टॉप किया है।

इंटरमीडिएट परीक्षा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिनियालीसौड उत्तरकाशी की छात्रा हिमानी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 90 7% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।

Exit mobile version