उत्तराखंड : नहीं रुकेगी गरीब-निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई, राज्यपाल ने शुरु की बड़ी पहल, आदेश जारी
देहरादून : अगर आप पढ़ने में होशियार हैं लेकिन आपके पास पर्याप्त संसाधन नहीं है कि आप आगे पढ़ पाएं. या आप फीस भरने में असमर्थ हैं। ऐसे गरीब निर्धन और प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के लिए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बड़ी पहल की शुरुआत की है। आपको बस अपनी डीटेल पहचान पत्र और फोन नंबर राजभवन में जमा करना होगा औऱ फिर आपकी समस्या का हल होगा। आप अपनी मंजिल की ओर बढेंगे। दरअसल उत्तराखंड राजभवन द्वारा राज्यपाल के अनुसचिव द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जो की ऐसे बच्चों के लिए है जो मेधावी प्रतिभाशाली हैं लेकिन निर्धन गरीब परिवार से हैं और फीस भरने में आगे पढ़ाई करने में असमर्थ हैं।
जो छात्र-छात्राएं शिक्षा शुल्क के अभाव में अपना दाखिला नहीं कर पा रहे हैं या फिर आर्थिक रूप से कमजोरी के कारण योग्य होते हुए भी शैक्षिक स्तर पर दाखिले में असमर्थ हैं तो वह सीधे रूप से राज्यपाल सचिवालय में अपने अनिवार्य अभिलेखों के तहत आवश्यक दस्तावेजों को उपलब्ध करा कर इसकी जानकारी मुहैया करा सकते हैं ताकि उन्हें शिक्षा शुल्क से मुक्त कर उनके उजागर भविष्य को बरकरार रखा जा सके।
ये लिखा है आदेश में
राज्यपाल अनुसचिव जीडी नौटियाल द्वारा आदेश के अनुसार उत्तराखंड के तमाम ऐसे मेधावी-प्रतिभाशाली छात्र-छात्रायें जो कमजोर-निर्धन हैं औऱ जो मेडिकल, इंजीनियरिंग, वाणिज्य वर्ग भारतीय प्रधान संस्थान आदि में दाखिले के लिए उत्तीण हुये हो लेकिन शुल्क वहन करने में असमर्थ हैं। ऐसे छात्र-छात्रायें आर्थिक सहायता के लिए अपने आवेदन पत्र २५ प्रमाणित अभिलेखों सहित यथा प्रवेश सम्बन्धी प्रमाण-पत्र/अंक पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता, आधार कार्ड की छायाप्रति औक मोबाइल नम्बर समेत 5 दिसम्बर 2021 तक राज्यपाल सचिवालय, उत्तराखण्ड न्यू कैन्ट रो देहरादून में जमा कर सकते हैं।