देहरादून

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म,सस्ते दामों पर मिलगी शराब

अपणु उत्तराखंड:  देहरादून
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म
13 बिंदु कैबिनेट में आये
12 बिन्दुओं पर लगी मुहर

1 बिंदु पर बनी कैबिनेट की सब कैमेटी

वित्तीय वर्ष 2020 – 21 के आम बजट  पर कैबिनेट ने लगाई मुहर

53 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट रखा गया आम बजट है

10 प्रतिशत से ज्यादा बढाया गया आम बजट

राज्यपाल के अभिभाषण पर भी लगी मुहर

जलनिगम और संस्थान के एकिकरण के लिए बनी कैबिनेट की सब कमेटी

नर्सो की सीधी भर्ती के 1091 पदों भरने को मंजूरी

उत्तराखंड चिकित्सा विभाग में ऑक्यूपेशनल थैरपी के लिए नियमावली बनी

राज्य योजना आयोग में बढ़ाये गए पद

130 पद हुए स्वीकृत,पहले 101 पद थे स्वीकृत

उत्तराखंड राज्य नदीय तटीय विकास प्राधिकरण को किया गया समाप्त

परिवहन विभाग के ढांचे में 116 और पदों को मिली मंजूरी

नगर निगम हरिद्वार के 3522 वर्ग मीटर लेहू पटेल की भूमि को किया गया आवसीय

गैरसैण विकास परिषद के अध्यक्ष अब विधानसभा अध्यक्ष की जगह आवास विकास मंत्री होंगे अध्यक्ष

ब्रिडकूल में 2 पदों पर प्रतिनियुक्ति पर आए 2 लोगो को मर्ज करने का फैसला

आबकारी नीति को मिली मंजूरी

लाटरी के माध्यम से आवंटित होने शारब की दुकानें

उत्तराखंड में शारब के दाम होने कम

यूपी के बराबर या यूपी से कम दामों पर उत्तराखंड में मिलेगी शराब

बार का लाइसेंस डीएम दे सकेंगे,3 साल के लिए बार का मिलेगा लाइसेंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!