Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म,बैठक में लिए गए गए कई फैसले

देहरादून।  उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म

मुख्य सचिव एसएस संधू ने दी कैबिनेट फैसलों की जानकारी

विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता को फील्ड में जाने का मिलेगा भत्ता

अधिकारियों के वाहन भत्ता को भी बढ़ाया गया

1200 से बढ़ाया गया 4000

चाइल्ड केयर लीव में 1 साल के लिए ही दूसरे साल की तरह पूरे साल का वेतन मिलेगा

श्रम विभाग के तहत कोर्ट बनी है उन्हें वापस लिया जाएगा

खनन विभाग के तहत मशीन से खनन किए जाने को मंजूरी,लेकिन होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

खनन विभाग में 6 डिस्ट्रिक माइनिंग ऑफिसर एक डीजी के pa के पद को मंजूरी

देहरादून में पुरानी जेल परिषद से बार एसोशिएशन को 30 साल के लिए लीज पर दिए जाने को मंजूरी

पशु चिकित्सा के तहत पदों की नियमावली में बदलाव

कई नए पद स्वीकृत

खेल विभाग में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत कोटा बहाल करने को लेकर लाया जाएगा विधेयक

कैबिनेट ने दी मंजूरी,विधानसभा सत्र में ला जाएगा विधेयक

साहसिक पर्यटन में भर्ती के लिए किया गया शिथलीकरण

ऊर्जा विभाग के तहत लखवाड़ व्यासी में स्थानीय लोगों को छोटे काम करने लिए 5 लाख तक के कार्यों 10 लाख तक किया गया

आपदा के तहत कोविड के दौरान कोविड टेस्ट का बिल पेडिंग थे,जो खर्च किया गया वह 50 प्रतिशत से ज्यादा हुआ है,उन बिलों के भुगतान को कैबिनेट ने दी मंजूरी

पंचायती राज विभाग के तहत पँचायत प्रतिनिधि के जुड़ाव पहले बच्चे के बाद पंचायत प्रतिनिधि को डिसक्वालिफाइड नहीं माना जाएगा

गन्ना के रेट किये गए

375 अगेती और पछेती 365 तय किया गया

हॉउस ऑफ हिमालयी प्रोडक्ट के तहत सरकार खुद कम्पनी बना कर काम करेगी,पहले समिति के द्वारा काम किया जाना था,मार्केटिंग प्राइवेट कंपनी करेगी

आबकारी विभाग के नई पॉलसी पर चर्चा हुई,लेकिन कुछ और बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा के आगमी कैबिनेट बैठक पर चर्चा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए कैबिनेट ने पीएम का जताया आभार

Exit mobile version