उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म,प्रमोशन के लिए बनी नियमावली,प्रमोशन छोड़ना पड़ेगा भारी
देहरादून । उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म
बैठक में आएं 30 बिंदु,कैबिनेट बैठक में 26 फैसलों पर लगी मुहर
3 बिंदु अगली कैबिनेट बैठक में आएंगे,1 पर बनी सब कमेटी
उत्तराखंड प्राविधिक अधिकारी नियमावली में संशोधन
श्रम विभाग के तहत किए गए कई संशोधन
श्रम विभाग के तहत कारखना अधिनियम 1948 में संशोधन
औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 में संसोधन
कारखाना अधिनियम 1948 में भी किया गया संशोधन
राजस्व निरीक्षक के 160 पद से बढ़ाकर 211 किये गए,51 पद बढ़ाने को मंजूरी
2020 -21 में 148 शराब की दुकान जिनका आवंटन नही हुआ है उनको आवंटित किया जाए
उत्तराखंड युवा पेशेवर योजना में किए गए बदलाव,cm फेलशिप स्कीम युवा को दिए जाने वाले मानदेय में बढोत्तरी
15 हजार से बढ़ाकर 35 हजार बढ़ाया गया मानदेय
कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी ख़बर
विभागों में होने वाली पदोन्नति को लेकर फ़ैसला
पदोन्नति के बाद दुर्गम में जाने से बचने के लिए कर्मचारी छोड़ते थे promotion
राज्य अधीन सेवा में पदोन्नति का त्याग करने वालों को लेकर फ़ैसला
सरकार ने बनाई forgo नियमावली
अब 15 दिन के भीतर करना होगा पदोन्नत पद ग्रहण
लिखित में देना होगा promotion ना लेने का कारण
सरकार ने दूसरे नम्बर के कर्मचारी को मौक़ा देने का लिया फ़ैसला
रेरा की वार्षिक प्रत्यावेदन की रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखने को मंजूरी
देहरादून में 9 लोगों को पेट्रोल पम्प लगाने के लिए नियमों में दी गयी श्थिलता
रोड़ के मानकों के तहत दी गयी शिथिलता
राज्य में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अन्य पिछड़ी जाति और जनजाति के छात्रों के लिए फीस निर्धारण के लिए बनी कमेटी,कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में बनी कमेटी
सरकारी यूनिवर्सिटी के लिए अम्ब्रेला एक्ट को मंजूरी
शराब में बिक्री के लिए नीति में अंशसिक संशोधन
नियमावली में 1 बिंदू में किया गया बदलाव
हरिद्वार में नए सीएचसी अस्पताल को मंजूरी,कुम्भ मेला क्षेत्र की जमीन पर बनेगा सीएचसी अस्पताल
पेयजल निगम के एमडी के समक्ष बनाया गया सलाहकार का पद
उत्तराखंड तकनीकी विश्व विद्यालय का नाम वीर माधव सिंह भंडारी के नाम होगा
आयुष विभाग के अंतर्गत चिकित्सकों की भर्ती चिकित्सा बोर्ड के जरिये होगी
उधम सिंह नगर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के सर्वे रिपार्ट को कैबिनेट ने दी स्वीकृति
श्रीनगर में NIT के अस्थाई कैम्पस के लिए रेशम विभाग देगा जमीन,8 एकड़ भूमि NIT को मिलेगी जमीन
उत्तराखंड निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली 2011 के नियम 4 में संशोधन
आंगनबाड़ी के लिए फ़्लेवर मिल्क को ANCHAL से बढ़े हुए दामों पर ख़रीदा जाएगा दूध
केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत होने वाले कामों का प्रजेंटेशन कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुतीकरण हुआ
पीडब्ल्यूडी के द्वारा किए जाएंगे केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा प्रेजेंटेशन किये गए कार्य
होमस्टे योजना में लोन न लेने वालों को भी मिलेगा अनुदान, प्रति कमरा 60 हज़ार, मरम्मत के लिए 25 हज़ार