Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक के साथ आज होंगी मंत्रिपरिषद की अहम बैठक,पढ़िए कोन से बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा

देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक के साथ आज मंत्रिपरिषद की एवं कैबिनेट की अहम बैठक भी सचिवालय में होगी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अध्यक्षता में दोनों बैठक होंगी जो काफी अहम मानी जा रही है। कैबिनेट बैठक से पहले मंत्री परिषद की बैठक होगी जिसमें भी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि बजट सत्र और हरिद्वार महाकुंभ s.o.p. को लेकर मंत्री परिषद की बैठक में चर्चा होगी। वहीं मंत्रिमंडल की बैठक में आज आगामी बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होने की तारीख 1 मार्च से 9 मार्च तक होने पर औपचारिक घोषणा हो जाएगी, क्योंकि मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा कर दी है कि गैरसैंण में 1 मार्च से 9 मार्च तक विधानसभा का सत्र आयोजित होगा। इसके अलावा भी कई अन्य विषयों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। सचिवालय में दोपहर 12:30 बजे जहाँ मंत्री परिषद की बैठक होगी,वही 1 बजे से कैबिनेट बैठक शुरू हो जाएगी।

Exit mobile version