उत्तराखंड: कुत्ते की हत्या के मामले में पार्षद पर मुकदमा दर्ज,पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
देहरादून। थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रमणि स्थित शिव मंदिर कॉलोनी में एक आवारा कुत्ता को कुछ व्यक्तियों ने डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी की तहरीर के आधार पर पार्षद सुखबीर बुटोला सहित एक खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निर्माण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
बता दे कि चंद्रमणि स्थित शिव मंदिर कॉलोनी में एक आवारा कुत्ता रहता था, कुछ दिनों से वह अनजान लोगों को काट रहा था।जिसके चलते कुछ व्यक्तियों ने 14 फरवरी कुत्ते को डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। कुत्ते की हत्या की सूचना पर कई पशु प्रेमी संगठन इकट्ठे हो गए और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे।वही पशु प्रेमी संगठन मुकदमे की मांग को लेकर मंगलवार को गांधी पार्क के पास कैंडल मार्च निकाले जाने का कार्यक्रम था।लेकिन आचार संहिता के संबंध में जानकारी देकर इन्हें कार्यक्रम के लिए मना किया गया।
थाना पटेल नगर प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी विनीत भट्ट की तहरीर पर पार्षद सुखबीर बुटोला सहित एक खिलाफ पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।