उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की बद दिमाक अधिकारियों को कड़ी चेतावनी,पूर्व सीएम को सम्मान न दिए जाने की बात भी की नोटिस
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बद दिमाग अफसरों को कड़ी चेतावनी देते हुए,ऐसे अधिकारियों को अपने व्यवहार में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं,मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह बिल्कुल भी बद दिमाग अधिकारियों के व्यवहार और बदतमीजी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हरिद्वार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बात कही है। पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि जिस दिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उस दिन उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान भी उन्होंने देखा कि कुछ अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सम्मान नहीं देते हुए नजर आए । यहां तक की पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आने पर अधिकारी उनके सम्मान में खड़े तक नहीं हुए। अगर किसी अधिकारी को यह लगता है कि तीरथ सिंह रावत डूबता हुआ जहाज है तो यह उनकी गलतफहमी होगी। तीरथ सिंह रावत से उनके 25 साल पुराने संबंध है । शपथ ग्रहण की बात को लेकर मुख्यमंत्री ने सीधे तौर से बस दिमाग अफसरों पर निशाना साध दिया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि उन्होंने ऐसे अधिकारियों को नोटिस में ले लिया, कुल मिलाकर बात साफ है कि पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे अधिकारियों को संदेश दे दिया है जो बद दिमाक है। उन्हें सुधारने का एक तरफ से मौका दे दिया है।