Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड : आजादी की 73 वीं वर्षगांठ पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास लिए सीएम ने की 12 घोषणाएं, पढ़िए विस्तार से सभी घोषणाएं

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने गैरसैंण के लिए 12 घोषणाएं की जो इस प्रकार है ।

1- सी.एच.सी गैरसैंण में 50 बेडेड सब डिस्ट्रिक्ट हाॅस्पिटल की स्थापना की जायेगी।

2 -हाॅस्पिटल में टेली मेडिसन की सुविधा प्रदान की जायेगी।

3- भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में मिनी सचिवालय की स्थापना की जायेगी।

4- भराड़ीसैंण क्षेत्र में पम्पिंग पेयजल लाईन का निर्माण कराया जायेगा।

5- भराड़ीसैंण-गैरसैंण में साइनेजेज लगाये जायेंगे।

6 -भराड़ीसैंण-गैरसैंण क्षेत्र में जियो ओएफसी, नेटवर्किंग का विस्तारीकरण कार्य कराया जायेगा।

7- लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन, गैरसैंण में 08 कमरों के निर्माण की स्वीकृति दी जायेगी।

8- गैरसैंण ब्लाॅक में कृषि विकास हेतु कोल्ड स्टोरेज एवं फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की जायेगी।

9- बेनीताल का एस्ट्रो विलेज के रूप में विकास किया जायेगा।

10-भराड़ीसैंण में ईको ट्रेल/ईको पार्क की स्थापना की जायेगी।

11- जीआईसी भराड़ीसैंण में 02 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण किया जायेगा।

12 -राजकीय आईटीआई गैरसैंण का भवन निर्माण एवं उपकरणों हेतु धनराशि स्वीकृत की जायेगी।

Exit mobile version