उत्तराखंड :राज्यसभा चुनाव लड़ने से कांग्रेस ने हाथ किए खड़े,भाजपा को मिलेगा वॉक ओवर
देहरादून। नवम्बर में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद राज बब्बर का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है,ऐसे में 1 राज्यसभा की सीट के लिए उत्तराखंड में चुनाव होना है,भाजपा की झोली में उत्तराखंड की एक और राज्यसभा सीट जाना तय माना जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने पहले की राज्यसभा सीट पर चुनाव लड़ने से हाथ खड़े कर दिए है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि कांग्रेस के पास 11 विधायकों का आंकडा है,इसलिए कांग्रेस नम्बर में खाली हो रही राज्यसभा की सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड में राज्यसभा की 3 सीटें हैं जिनमें से दो अभी कांग्रेस के पास है जबकि एक भाजपा के पास है। कांग्रेस की तरफ से राज बब्बर और प्रदीप टम्टा उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद है तो वहीं भाजपा की तरफ से अनिल बलूनी राज्यसभा के सांसद है, राज बब्बर का कार्यकाल पूरा होने के बाद भाजपा का एक और राज्यसभा सीट पर कब्जा उत्तराखंड से हो जाएगा । यानी जो राज्यसभा की 2 सीटों का आंकड़ा कांग्रेस के पास हैं नवंबर के बाद वह आंकड़ा भाजपा के पास हो जाएगा। नवंबर में उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होगा। यदि आंकड़ों के लिहाज से नजर डालें तो भाजपा के पास उत्तराखंड में बहुमत राज्यसभा की सीट के लिए है, क्योंकि उत्तराखंड में भाजपा के 57 विधायक हैं,जबकि कांग्रेस के पास 11 विधायक हैं,इसलिए कांग्रेस चुनाव में लड़कर भाजपा को वाक ओवर देने जा रही है, लेकिन देखना ही होगा आखिर भाजपा राज्यसभा के लिए किस चेहरे पर दाव लगा कर राज्यसभा पहुंचाती है।