उत्तराखंड कांग्रेस का गजम का माइंड गेम,जनता के बीच पैठ बनाने और समझाने का निकाला अनोखा तरीका
देहरादून । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वाहन पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में लगातार पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ राज्य के सभी जनपदों में प्रदर्शन कर पेट्रोल पम्पों में पेट्रोल डीजल भरवा रहे उपभोक्ताओं को पार्टी द्वारा प्रकाशित पर्चा सौंपा जिसमे पेट्रोलियम पदार्थों की वर्तमान व यूपीए सरकार के जमाने की तुलनात्मक दरें व अन्य आंकड़े हैं।
राजधानी देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रातः साड़े ग्यारह बजे राजपुर रोड पर स्थित यूनिवर्सल पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन का शुभारंभ कर वहां पेट्रोल डीजल भरवा रहे उपभोक्ताओं को पर्चा सौंप। प्रीतम सिंह ने अनेक उपभोक्ताओं से संवाद कर उनको बढ़ती कीमतों के बारे में बताया। इससे पूर्व प्रदेश मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रीतम सिंह ने मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि आज जब पूरे देश में जनता कोरोना संक्रमण के कारण त्रस्त व पस्त है व करोङो लोंगों के रोजगार समाप्त हो गए हैं ऐसे में जब जनता सरकार से राहत की उम्मीद कर रही थी तब मोदी सरकार ने लगातार तीन महीनों में पेट्रोल डीजल की कीमतें बड़ा कर जनता के जख्मों में नमक मिर्च लगाने का काम किया । उन्होंने कहा कि आज दुनिया में जब कच्चे तेल की कीमतें अपने न्यूनतम स्तर पर हैं तब उसका लाभ जनता को मिलने की जगह मोदी सरकार की लूट की नीति के कारण उल्टा जनता को दुनिया में सबसे ज्यादा एक्साइज पेट्रोल और डीजल पर देना पड़ रहा है। प्रीतम सिंह के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व मंत्री अजय सिह, निवर्तमान प्रवक्ता गरिमा दसौनी, पीसीसी सदस्य राजेश चमोली, महामंत्री पी0के0अग्रवाल एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।