उत्तराखंड : दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी का सिलसिला जारी,टिहरी जिले के 1162 तो देवप्रयाग के 209 लोग पहुंचे आज घर
देहरादून । दूसरे राज्य में फंसे उत्तराखंड वासियो को घर वापसी कराने के लिए उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के द्वारा की जा रही कोशिशें परवान चढ़ने लगी है । जी है दूसरे राज्यो में फंसे उत्तराखंडिंयो को लाने के लिए सरकार ने अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिए है। ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही फोन नम्बरों पर जिन मुशीबत में फंसे लोगों ने आवेदन किया है उन्हें सरकार घर पहुंचा रही है। त्रिवेंद्र सरकार के द्वारा आज टिहरी जनपद के 1162 लोगों की चंडीगढ़ में फंसे होने के बाद घर वापसी कराई गई है। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण के बाद होम कोरोटाइन्ट करने के निर्देश दिए गए है। बात अगर देवप्रयाग विधान सभा की करें तो।देवप्रयाग विधानसभा के बीबी 209 लोग चंडीगढ़ में फंसे होने के बाद घर वापसी हुई है जिनको होम कोरोन्टाइन किये जाने के निर्देश दिये गए है। मुशीबत में फंसे होने के बाद घर पहुंचने पर सभी लोगों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है। अभी टिहरी जनपद के हजारों लोगों है जो दूसरे राज्यो में लॉक डाउन में फंसे और घर आना चाहते है जिन्होंने ऑनलाइन।आवेदन भी कर दिया है,ऐसे में देखना ये होगा कि कब तक त्रिवेंद्र सरकार दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी कराती है जो घर आना चाहते है।