Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड : कोरोना के कहर में श्रमिकों की कमी,सीमा सड़क संगठन ने निकाली 1500 श्रमिकों के लिए विज्ञप्ति,मिलेंगी कई सुविधा

देहरादून । कोरोना वायरस महामारी का असर जहां विकास कार्यों पर भी पड़ा है,वही विकासकार्यों को गति देने के लिए उत्तराखंड में श्रमिकों कमी पड़ गयी है,क्योंकि उत्तराखंड में काम कर रहे श्रमिक अपने राज्यों को वापसी चले गए है। ऐसे में विकास कार्यों को कैसे पूरा किया जाएं ये भी एक चिंता का विषय बन गया है । उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली में शिवालिक सड़क परियोजना सीमा सड़क संगठन के द्वारा बनाया जा रहा है,लेकिन मजदूरों की कमी की वजह से सड़क के काम मे बाधा आ रहा रहीं ऐसे में सीमा सड़क संघठन ने श्रमिकों की आवश्यकता के लिए विज्ञप्ति निकाली है,जिसमे 1500 श्रमिकों की आवश्यकता अक्तूबर महीने के लिए तक बताई गई है,525 रुपये प्रतिदिन मजदूरी श्रमिको को मिलेगी,साथ ही कई तरह की सुविधा श्रमिकों को दी जाएंगी।

Exit mobile version