Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड : शादी का खाना खाने से दंपती की तबीयत बिगड़ी, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

रुद्रपुर : उत्तराखंड में एक बार फिर से सनसनी मच गई। बीते दिन बासी गोभी की सब्जी खाने से एक की मौत हुई थी तो वहीं अब शादी में खाना खाने से एक की मौत हो गई है। बता दें कि मामला रुद्रपुर का है जहां एक शादी में दपंती गए थे। खाना खाने के बाद दोनों की तबीयत खराब हो गई। ‌दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर वृद्धा की मौत हो गई। वहीं पति रामदेव की हालत गंभीर देख निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात शिमला बहादुर निवासी रामदेव अपनी 63 साल की पत्नी सूचइया के साथ ई-ब्लाक में शादी समारोह में गए हुए थे।इस दौरान उनकी तबीयत खाना खाने के बाद बिगड़ने लगी। थोड़ी देर में दोनों बेहोश हो गए। गंभीर हालत होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान सोमवार को सूचइया की मौत हो गई। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बाद में स्वजन रामदेव को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। जबकि बुजुरे के शव को जबरन बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले गए। चिकित्सकों के अनुसार मामला फूड प्वाइजनिंग का है।

Exit mobile version