उत्तराखंड : विभागों ने शुरू की प्रमोशन की प्रक्रिया,कद बढ़ने के साथ मिलेगा बढ़े हुए वेतन का लाभ
देहरादून । सप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद उत्तराखंड सरकार के द्वारा प्रमोशन में आरक्षण पर लगी रोक हटाये जाने के बाद बिना आरक्षण के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। विभागो ने अब अपने अपने स्तर से प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है,पशुपालन विभाग के द्वारा अपने विभाग में प्रोमशन किये जाने के बाद अब उत्तराखंड जल विद्युत निगम ने भी अपने विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया शुरु कर दी है। 18 अधिकारी कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ जलविद्युत निगम में दिया गया । प्रमोशन पाने वाले कर्मिकों के नाम इस प्रकार है।
अर्चना बहुगुणा उप महाप्रबंधक के पद पर मिला प्रमोशन
नंदकिशोर निजी सचिव के पद पर मिला प्रमोशन
तरविंदर कौर को भी निजी सचिव के पद पर मिला प्रमोशन
योगेंद्र चंद को सहायक अभियंता के पद पर मिला प्रमोशन
स्वयं डिमरी को उप महाप्रबंधक के पद पर मिला प्रमोशन
सुरेंद्र लाल को लेखा अधिकारी के पद पर मिला प्रमोशन
संदीप कुमार अधिशासी अभियंता के पद पर व प्रमोशन
किशन सिंह खेड़ा का कार्यालय अधीक्षक विशेष श्रेणी के पद पर मिला प्रमोशन
ममता रानी,हेम चंद लोहनी को वैयक्तिक सहायक के प्रथम पद पर मिला प्रमोशन
दिलीप कुमार बोहरा, अनुज कुमार को कार्यालय अधीक्षक के पद पर मिला प्रमोशन
आशा वर्धन, हरीश चंद्र जौहरी, राकेश कुमार, रैताश कुंवर श्रीवास्तव, सचिता, राकेश कुमार का कार्यालय सहायक प्रथम के पद पर मिला प्रमोशन के लाभ
उत्तराखंड में प्रमोशन पर लगी रोक पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा फैसला आने के बाद सरकार के द्वारा निर्णय न ले पाने के चलते जरनल ओबीसी के कर्मचारियों ने कई दिन तक उग्र आंदोलन किया जिसके बाद सरकार ने जरनल ओबीसी कर्मचारियों की मांग को मानते हुए प्रोमशन में आरक्षण को खत्म करने की मांग को मान लिया और अब जाकर रुके हुए प्रमोशन प्रदेश में शुरू विभाग में होना हो गया है और पद बढ़ने के साथ कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलना कर्मचारियों को शुरू हो गया है।